राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में बढ़ती भीड़ कोरोना के बढ़ने का संकेत - Diwali shopping

प्रदेश सहित बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर जागरूकता के सरकारी प्रयासों के बीच दिवाली के मौके पर बाजारों में बढ़ रही भीड़ प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. ऐसे में एक बार फिर प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए खतरे का अलार्म है.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज  बाजारों में बढ़ रही भीड़  दिवाली की खरीदारी  कोरोना का खतरा  bikaner news  rajasthan news  Corona risk
बढ़ती भीड़ कोरोना के बढ़ने का संकेत

By

Published : Nov 13, 2020, 9:30 PM IST

बीकानेर.कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसी जागरूकता के बीच सरकारी स्तर पर कोरोना को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए. साथ ही शादी समारोह के साथ ही राजनीतिक आयोजनों पर भी भीड़ न होने और एक साथ कई लोगों के एकत्रित नहीं होने को लेकर भी नियम बनाए गए. लेकिन दिवाली के मौके पर बाजारों में दिख रही भीड़ सरकार के नियम कायदों के उल्लंघन के साथ ही कोरोना को लेकर भी एक अलार्म के रूप में सामने आ रही है.

बढ़ती भीड़ कोरोना के बढ़ने का संकेत

दरअसल, कोरोना के चलते जहां बाजार पूरी तरह से मंदी के दौर में है. ऐसे में व्यापारियों को भी दिवाली से उम्मीद है. वहीं दिवाली के मौके पर नई खरीदारी का प्रचलन है. ऐसे में बाजार में भी लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है, लेकिन कोरोना के इस काल में बाजार में लोगों की ज्यादा आवाजाही बढ़ती भीड़ का एक कारण है. बीकानेर के व्यस्ततम केएम रोड कोटगेट मार्ग पर दीपावली के मौके पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के लिए नो एंट्री कर दी जाती है और छोटे दुकानदारों के साथ ही स्थाई दुकानदारों और खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की सुगमता को लेकर की जाने वाली नो एंट्री की व्यवस्था इस साल भी लागू है.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में पैसों के लेनदेन में युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या

लेकिन इस बार कोरोना के चलते उम्मीद की जा रही थी कि बाजार में भीड़ का दबाव कम होगा. लेकिन जिस तरह से बाजार में भीड़ नजर आ रही है और जिस अनुपात में पिछले महीनों में बीकानेर में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. उसके बाद में कहीं न कहीं अंदर खाने में खुद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को भी इस बात की चिंता है कि त्योहारी सीजन निकलने के बाद में बीकानेर में कोरोना के बड़े विस्फोट का डर सता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details