बीकानेर.जिल में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार 5 दिनों तक चलेगा. इस उत्सव में देश-विदेश के प्रसिद्ध टूर ऑपरेटर्स भी आएंगे. बता दें कि इससे पहले यह ऊंट उत्सव 2 दिन का होता था लेकिन, इस बार ऊंट उत्सव के कार्यक्रमों को बढ़ाकर 5 दिन का किया गया है. 27 वें ऊंट उत्सव का 11 और12 जनवरी को डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम को लेकर सहायक पर्यटन अधिकारी कृष्ण कुमार की अगुवाई में गुरुवार को चंग की थाप पर रोबीलो ने ऊंट उत्सव के निमंत्रण देने के लिए शहर के अंदरूनी क्षेत्र में गली-गली जाकर पीले चावल बांटे. शहर के नाथूसर गेट से शुरू हुआ यह काफिला दमानी चौक मेहता चौक आदि से गुजरता हुआ चंग बजाते रोबीलो ने शहर वासियों को पीले चावल देकर बीकानेर वासियों को ऊंट उत्सव में आने का न्योता दिया.