राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में 11 जनवरी से 27 वें ऊंट उत्सव का आगाज, 5 दिन तक चलेगा उत्सव - बीकानेर न्यूज

बीकानेर में 11 और12 जनवरी को 27 वें ऊंट उत्सव का आगाज होने जा रहा है. इस बार यह उत्सव 5 दिन तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध टूर ऑपरेटर्स भी आएंगे. गुरुवार को रोबीलो ने ऊंट उत्सव के निमंत्रण देने के लिए गली-गली जाकर पीले चावल बांटे.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार 5 दिनों तक चलेगा

By

Published : Jan 2, 2020, 8:47 PM IST

बीकानेर.जिल में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार 5 दिनों तक चलेगा. इस उत्सव में देश-विदेश के प्रसिद्ध टूर ऑपरेटर्स भी आएंगे. बता दें कि इससे पहले यह ऊंट उत्सव 2 दिन का होता था लेकिन, इस बार ऊंट उत्सव के कार्यक्रमों को बढ़ाकर 5 दिन का किया गया है. 27 वें ऊंट उत्सव का 11 और12 जनवरी को डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार 5 दिनों तक चलेगा

कार्यक्रम को लेकर सहायक पर्यटन अधिकारी कृष्ण कुमार की अगुवाई में गुरुवार को चंग की थाप पर रोबीलो ने ऊंट उत्सव के निमंत्रण देने के लिए शहर के अंदरूनी क्षेत्र में गली-गली जाकर पीले चावल बांटे. शहर के नाथूसर गेट से शुरू हुआ यह काफिला दमानी चौक मेहता चौक आदि से गुजरता हुआ चंग बजाते रोबीलो ने शहर वासियों को पीले चावल देकर बीकानेर वासियों को ऊंट उत्सव में आने का न्योता दिया.

पढ़ें- जोधपुर: पाक विस्थापितों में दिख रहा उत्साह, बांट रहे पीले चावल

सहायक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव को सफल बनाने के लिए आमजन की भागीदारी बेहद आवश्यक है, इसीलिए शहर के लोगों को पीले चावल बांटकर इस उत्सव के लिए निमंत्रित किया जा रहा है. शर्मा ने बताया कि आगामी 9 जनवरी से 13 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस उत्सव में देश विदेश के प्रसिद्ध टूर ऑपरेटर्स भी आएंगे. रूस फ्रांस जर्मनी आदि देशों से विदेशी मेहमान भी आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details