बीकानेर.REET भर्ती परीक्षा में चप्पल से डिवाइस लगाकर नकल करवाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है,
तुलसाराम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी गिरफ्तारी से पहले ही परीक्षा के दिन पुलिस ने नकली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. अब तुलसाराम कालेर से रिमांड में पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चप्पल बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
दरअसल तुलसाराम ने डिवाइस लगी चप्पलें दिल्ली से बनवाई थी. चप्पल के तलवे को काटकर इसमें ब्लूटूथ डिवाइस और सिम प्लांट की गई थी. गंगाशहर थानाधिकारी रानी दान चारण ने बताया कि दिल्ली के जनकपुरी में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- REET में चीट मामला : मुख्य सरगना तुलसाराम से पुलिस ने चप्पल डिवाइस, मोबाइल और चेक बरामद किए
सुरेंद्र धारीवाल 25 से 30 हजार में 25 जोड़ी चप्पलें तैयार करता था. रानी दान चारण ने बताया कि फिलहाल सुरेंद्र धारीवाल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि नकल संबंधी उपकरण को लेकर क्या सुरेंद्र ने किसी और से भी कोई डील की थी.