राजस्थान

rajasthan

बीकानेरः ग्रामीणों ने निजी कंपनी के खिलाफ जमकर किया विरोध-प्रदर्शन, कार्रवाई करने की मांग

By

Published : Jan 20, 2020, 8:47 PM IST

बीकानेर में सोमवार को जगदे वाला ग्रांम के ग्रामीणों ने एक निजी कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी कर विराध-प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ग्रामीणों ने निजी कंपनी के खिलाफ किया विरोध, villagers protested fiercely
निजी कंपनी के खिलाफ जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर तहसील के जगदे वाला ग्रांम के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर एक निजी कंपनी के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और कंपनी के ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

निजी कंपनी के खिलाफ जमकर किया विरोध-प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में किसानों की जमीन लीज पर लेकर पावर प्रोजेक्ट लगाया गया. लीज पर देने से पहले कंपनी के अधिकारियों ने गांव वालों को यह कहकर जमीन लीज में ली थी कि वह ग्रामीणों को इस पावर प्रोजेक्ट में रोजगार भी मुहैया करवाएंगे. लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई और बाहरी लोगों को इस पावर प्रोजेक्ट में रोजगार दे रही है. जिसके चलते ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है.

कंपनी के इस कदम का ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने ग्रामीणों से मारपीट की. कंपनी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की घटना की शिकायत जामसर थाने में दर्ज करवाई गई, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी जामसर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पढ़ेंः प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी : चिकित्सा मंत्री

जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने इस सिलसिले में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ग्रामीणों को परेशान करने वाली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details