बीकानेर. बीकानेर की देशनोक थाना पुलिस ने शनिवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चूरू जिला पुलिस की डीएसटी टीम की सूचना पर बीकानेर जिला पुलिस ने नाकाबंदी की थी और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा और बीकानेर डीएसटी की टीम ने इनका पीछा किया. इस दौरान देशनोक के पास नाकाबंदी करके बैठी पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने हवाई फायर करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.
बीकानेर में बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, थानाधिकारी ने हवाई फायरिंग कर बदमाशों को पकड़ा
बीकानेर जिले की देशनोक थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
बीकानेर का देशनोक थाना
पढ़ें- चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार
देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश राजूराम और गणेश को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. थानाधिकारी ने कहा कि दोनों के खिलाफ अपराधिक मामले होने की जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजूराम के खिलाफ नोखा थाने में भी एससीएसटी से जुड़ा मुकदमा दर्ज है. जिसमें भी वह वांछित हैं.