राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी सांकेतिक गिरफ्तारी - यूपी सरकार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को शुक्रवार को मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सोनभद्र जाते समय हिरासत में ले लिया था. प्रियंका सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने उनके गांव जा रही थीं. इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने शनिवार को बीकानेर में विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीकानेर में दी सांकेतिक गिरफ्तारी

By

Published : Jul 20, 2019, 9:15 PM IST

बीकानेर.प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सांकेतिक रूप से गिरफ्तारी भी दी. विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस दौरान कलेक्ट्रेट पर मौजूद पुलिस और आरएसी के जवानों से नोकझोंक हो गई. इसके बाद मौके पर मौजूद उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत किया.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीकानेर में दी सांकेतिक गिरफ्तारी

ऐसे में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जिस तरह से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार काम कर रही है. वह लोकतंत्र के लिए खतरा है. ऐसे उदाहरण पहले भी सरकार में देखने को मिले हैं. अब विपक्ष को जिस तरह से घटना के पीड़ितों से मिलने से रोका जा रहा है. वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details