राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: कब सीखेंगे सबक?, 20 साल से नवजातों पर टूट रहा कहर - death figure

कोटा के साथ ही बीकानेर, जोधपुर सहित दूसरे अस्पतालों में नवजातों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. परिजन कराह उठे, लोगों का आक्रोश दिखा तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरा. ऐसा नहीं, कि साल 2019 के आखिर में नवजातों की इतनी मौत हुई, बल्कि पिछले 20 साल से साल दर साल हालात बिगड़े हैं. चाहे सरकार किसी भी पार्टी की रही हो...बीकानेर का भी यही हाल है.

bikaner news  bikaner child death news  death toll for 20 years is almost same  child died in rajasthan  child died in bikaner  death figure  newborn death in hospital
20 सालों से बच्चों की मौत का आंकड़ा लगभग एक जैसा

By

Published : Jan 16, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 12:21 PM IST

बीकानेर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के मामले के बाद प्रदेश के सभी बच्चों के अस्पतालों में सामने आए नवजात बच्चों की मौत के मामले को लेकर पिछले दिनों काफी हंगामा हुआ था. इतना ही नहीं बच्चों की मौत का मामला देश भर में सुर्खियों में भी रहा. उधर, विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार की विफलता के गुणगान करता नजर आया.

20 साल से नवजातों पर टूट रहा कहर

वहीं कांग्रेस में भी आंदोलन स्तर पर इस मामले को लेकर घमासान मचा रहा. नवजात बच्चों की मौत के मामले में तुरंत एक्शन में आई सरकार ने भी प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक के साथ ही बच्चा अस्पताल के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बैठक की. इस दौरान मॉनिटरिंग के साथ ही पिछले 20 साल के आंकड़ों को लेकर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंः जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध

बीते 20 सालों के आंकड़ों पर बस एक नजर...

  • बात करें बीकानेर की तो पिछले 20 सालों में नवजात बच्चों की मौत के आंकड़े लगातार एक जैसे रहते नजर आ रहे हैं
  • साल 1999 में बीकानेर में बच्चा अस्पताल में सामान्य वार्ड में मौत का आंकड़ा तीन फीसदी रहा
  • वहीं एनआईसीयू में आंकड़ा 9 फीसदी रहा
  • साल 2019 में भर्ती और जन्मे हुए बच्चों में मौत का कुल औसत 5 फीसदी रहा. इसके बाद लगातार हर साल, साल 2014 तक यह आंकड़ा इसके आसपास ही रहा
  • साल 2015 में अचानक से आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ और एनआईसीयू में 15.75 के सर्वाधिक औसत पर चला गया
  • साल 2019 में 1 हजार 08 नवजातों की मौत हुई और अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों में यह औसत भी 6.12 हो गया
  • इसके बाद लगातार साल 2016 से 2019 तक एनआईसीयू में मौत का आंकड़ा बढ़ता गया, लेकिन ज्यादा बच्चों के इलाज के लिए भर्ती होने के चलते प्रतिशत में साल 2016 के प्रतिशत के आसपास ही रहा
  • हालांकि पिछले 20 सालों में नवजातों की मौत का कुल औसत 2016 में सर्वाधिक करीब 7 प्रतिशत रहा, जबकि एनआईसीयू में साल 2019 में सर्वाधिक 16.09 रहा
    20 सालों से बच्चों की मौत का आंकड़ा लगभग एक जैसा

लेकिन आंकड़ों में कुछ यूं रहे ये साल...

  • साल 2017 में बीकानेर में 1 हजार 631
  • साल 2017 में 1 हजार 648
  • साल 2018 में 1 हजार 678
  • साल 2019 में 1 हजार 681 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हुई है, जिसमें 20 सालों में साल 2019 में सर्वाधिक 1 हजार 681 मौत हुई है. जो साल 2018 कि तुलना में तीन और साल 2017 की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है

यह भी पढ़ेंः मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert

कुल मिलाकर इस पूरे मामले में सियासतदार अपनी सियासत को चमकाने का जरिया ढूंढ रहे हैं. वहीं धरातल पर हालात कमोबेश एक जैसे ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में केवल सरकार और विपक्ष के नाम पर जनता की सहानुभूति को लूटकर राजनीति करने वालों को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि इस संवेदनशील मुद्दे पर बजाय राजनीति के हालात को सुधारने में उनका क्या योगदान रह सकता है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details