बीकानेर. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मेघवाल से ईटीवी भारत ने उनकी नई जिम्मेदारी के साथ ही तमाम राजनीतिक घटनाक्रम पर खास बातचीत की. उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारियों को लेकर प्राथमिकताएं गिनाईं. मेघवाल ने राजस्थान के तमाम सियासी घटनाक्रम पर भी खुलकर बातचीत की.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी मंत्रालय की ओर से आयोजन किया जाएगा. इसमें बीकानेर की भी भूमिका रहेगी. इस आयोजन में साहित्यकार, चिंतक, रंगकर्मी शामिल होंगे. इसी कड़ी में एक आयोजन बीकानेर में भी होगा.
RPSC की निष्पक्षता बरकरार रहनी चाहिए पढ़ें:गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार-पुनर्गठन की कवायद के बीच BJP का एलान, 'संसदीय सचिव बनाए तो लड़ेंगे कानूनी लड़ाई'
मेघवाल ने कहा कि रविंद्र रंगमंच हमारे मंत्रालय का ही विषय है. रविंद्र रंगमंच के विस्तार के साथ ही बीकानेर की करणी माता मंदिर में नवाचार पर ध्यान दिया जाएगा. मेले में दी जाने वाली सुविधाएं विकसित की जा सकती है. इतिहास का डिजिटिलीकरण करने का विचार है ताकि बीकानेर के मेलों और रामदेवरा के बारे में आम लोगों को बेहतर और सटीक जानकारी मिल सके. इन सभी कामों को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी.
'आजादी का अमृत महोत्सव बड़ा काम' कोरोना की वैक्सीन की बर्बादी पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कोरोना राजनीति का विषय नहीं है. कांग्रेस शासित राज्य ही वैक्सीन की कमी की बात बार-बार दोहराते रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं होने को लेकर सवाल पर भी मेघवाल ने कहा कि जो भी आंकड़े पेश किए गए, वह राज्यों से ही मिले थे.
पढ़ें:RAS परिणाम विवाद : डोटासरा के बचाव में आए भाजपा के पूर्व सांसद CR चौधरी
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के परिजनों के आरपीएससी इंटरव्यू में नंबरों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि आरपीएससी की साख कायम रहना बहुत जरूरी है. पहले भी ऐसा देखने में आया है. सरकार चाहे किसी भी पार्टी की रहे लेकिन आरपीएससी की निष्पक्षता बरकरार रहनी चाहिए. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा की ओर से खुद पर किए जा रहे आरोप-प्रत्यारोपों को संघ के निंबाराम से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. आरपीएससी का मामला अलग है.
मेघवाल ने सीआर चौधरी के बयान पर कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि चौधरी ने क्या कहा है. दअरसल नागौर से भाजपा के पूर्व सांसद, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सीआर चौधरी ने आरएएस परिणाम मामले में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बचाव किया है.
गहलोत-पायलट कैंप के बीच विवाद को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार दो भागों में बंटी सरकार है. जनता त्रस्त है. गहलोत सरकार में अत्याचार बढ़े हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ी है.