राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS सौरभ स्वामी ने संभाला माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार - भारतीय प्रशासनिक सेवा

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौरभ स्वामी ने गुरुवार को बीकानेर स्थित शिक्षा मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला. दरअसल, हिमांशु गुप्ता का जालोर कलेक्टर के पद पर तबादला हो जाने के बाद, सौरभ स्वामी को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इस पद पर लाया गया है.

बीकानेर की खबर, new director of education, bikaner news
मीडिया से मुखातिब होते IAS सौरभ स्वामी

By

Published : Feb 13, 2020, 5:50 PM IST

बीकानेर.पिछले दिनों जारी हुई IAS की तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता का तबादला जालोर कलेक्टर के रूप में किया गया. श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी IAS सौरभ स्वामी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया था, जिसके बाद स्वामी ने गुरुवार को बीकानेर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा निदेशक के रूप में पदभार संभाला.

पदभार संभालने के साथ ही सौरभ स्वामी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के विभिन्न विभागों का दौरा किया. वहां कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों से कार्यप्रणाली को जाना. इस दौरान स्वामी ने विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे काम को लेकर फीडबैक भी लिया.

IAS सौरभ स्वामी ने संभाला शिक्षा निदेशक का पदभार

मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अपनी प्राथमिकताओं के सवाल पर कहा कि निकट भविष्य में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहे, इसे लेकर प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षा में गुणात्मक सुधार और नवाचार को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यप्रणाली बनाई जाएगी.

पढ़ें:बीकानेरः SP ने थानाधिकारियों को दी हिदायत, अपराधियों से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं

अपने पुराने अनुभवों पर बातचीत करते हुए स्वामी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मिड-डे मील के तहत स्कूलों में पकाए जाने वाले भोजन में विद्यार्थियों को ऑर्गेनिक खेती से उगाई गई सब्जियां परोसी जाएं और उसके लिए स्कूल में ही एक जमीन में इस काम को उपयोग में लिया जा सकता है. आने वाले समय में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ स्कूलों को चिन्हित कर इस काम को शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:सीकरः नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि हिमांशु गुप्ता का 2 महीने तक ही शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यकाल रहा. गुप्ता ने 9 दिसंबर को शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था और 12 फरवरी को वे रिलीव हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details