राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS गौरव अग्रवाल ने शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार, बोले- रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी - Rajasthan Board of Secondary Education

हाल ही में जारी हुई आईएएस तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर आईएएस गौरव अग्रवाल को लगाया गया है. शुक्रवार को गौरव अग्रवाल ने शिक्षा निदेशक के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी (REET cut off list will be released soon) की जाएगी.

IAS Gaurav Agarwal takes over as Director of Education
IAS गौरव अग्रवाल

By

Published : Apr 15, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:24 PM IST

बीकानेर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला. शिक्षा निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में गौरव अग्रवाल ने कहा कि वो खुद शिक्षा से जुड़े हुए हैं और शिक्षा का क्या महत्व है इस बात की जानकारी है. उन्हें खुशी है कि शिक्षा महकमे की जिम्मेदारी मिली है. इस दौरान गौरव अग्रवाल ने कहा कि रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी (REET cut off list will be released soon) कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा.

तकनीक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस: इस दौरान शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी का महत्व कोरोना काल में हमें देखने को मिला है. अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टेक्नोलॉजी के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को मिले, जिससे उनका इलाज सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़े इसको लेकर उनका प्रयास रहेगा.

रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द होगी जारी

पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव: 69 IAS अफसरों का तबादला...करौली कलेक्टर को भी बदला

शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ जारी करने के साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया सहित अन्य प्राथमिकताओं के काम को जल्द पूरा करना उनका फोकस रहेगा. इससे पहले शिक्षा निदेशालय पहुंचने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल का स्वागत किया.

Last Updated : Apr 15, 2022, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details