बीकानेर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने शुक्रवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभाला. शिक्षा निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में गौरव अग्रवाल ने कहा कि वो खुद शिक्षा से जुड़े हुए हैं और शिक्षा का क्या महत्व है इस बात की जानकारी है. उन्हें खुशी है कि शिक्षा महकमे की जिम्मेदारी मिली है. इस दौरान गौरव अग्रवाल ने कहा कि रीट भर्ती की कट ऑफ लिस्ट जल्द जारी (REET cut off list will be released soon) कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा.
तकनीक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस: इस दौरान शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी का महत्व कोरोना काल में हमें देखने को मिला है. अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टेक्नोलॉजी के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को मिले, जिससे उनका इलाज सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़े इसको लेकर उनका प्रयास रहेगा.