बीकानेर.देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही कई जगह हिंसा और उग्र प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा हैं. इस बीच बीकानेर में होली पर मस्तानों की टोली ने चंग की थाप पर सीएए, एनआरसी के समर्थन में एक पैरोडी सॉन्ग तैयार कर केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए इसे देशहित में लिया गया कदम बताया जा रहा है.
चंग की थाप पर हुरियारों ने तैयार किया पैरोडी सॉन्ग वहीं, मस्तानों की इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. शाम होते ही चंग की थाप पर सीएए, एनआरसी के पक्ष में पैरोडी गाने को सुनने के लिए शहरवासियों का भीड़ इकट्ठी हो जाती है. सीएए के समर्थन में बनाए गए पैरोडी गाने के माध्यम से इस कानून को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उसे दूर करने का प्रयास किया गया हैं. इस गाने को लिखने वाले व्यक्ति से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रंगरेज ने जीता गोल्ड, राजस्थान पुलिस को किया गौरवान्वित
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज तक जो भी फैसला लिया है, हम उससे प्रभावित हैं. इसलिए हमनें मोदी के फैसले जैसे नोटबंदी, सीएए, एनआरसी, राम मंदिर के मुद्दे, धारा 370 को अपने गाने में लयबद्ध किया हैं. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने फैसला लेने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बता दें कि बीकानेर में होली पर धमाल गाने की बहुत पुरानी परंपरा है. बसंत पंचमी के बाद से ही ये मस्ताने देश के वर्तमान हालातों पर पैरोडी गाना बनाकर गाते हैं. चंग की थाप पर हुरियारों की इस पहल को सोशल मीडिया पर भी अपार समर्थन मिल रहा हैं. सीएए के विरोध वाले स्वरों के बीच हुरियारों की ये तस्वीरें सुकून देने वाली हैं.