बीकानेर.शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. इसके चलते स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के एक हजार चिकित्साकर्मियों ने जिले के घर-घर जाकर कोरोना से संबंधित स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है.
इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा 10 टीम बनाई गई है. जिनमें आशा, आंगनबाड़ी महिला और कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इस सर्वे टीम द्वारा परिवार के कुल सदस्यों की संख्या की जानकारी ली जा रही है. इसके साथ ही अगर घर में कोई लक्षण युक्त व्यक्ति है तो उसका भी डाटा तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें-Special : कोरोना के कारण बढ़ रहे हैं मानसिक अवसाद के मरीज...
इसके साथ ही परिवार में अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित है तो उस व्यक्ति की संख्या भी नोट की जा रही है. वहीं, सर्वे टीम द्वारा परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ रही हैं. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग अभियान भी इसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. जानकारी के अनुसार बीकानेर में अब तक का कोरोना का कुल आंकड़ा 1,335 तक पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के चलते 35 लोगों की मौत हो चुकी है.