बीकानेर.कोरोना के चलते पहले ही आम जनजीवन प्रभावित है. वहीं दूसरी और तेज गर्मी के चलते भी लोगों का बुरा हाल है. बुधवार को बीकानेर में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन है. साथ ही बुधवार को बीकानेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा.
ये पढ़ें:डूंगरपुर में मौसम का बदला मिजाज, हवाओं के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी और उमस से मिली राहत
तेज गर्मी के चलते बीकानेर में मुख्य बाजारों के साथ ही शहर की सड़कें पूरी तरह से सूनी नजर आई. तेज गर्म हवाओं और गर्मी की तपिश के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई है. जिसके चलते मुख्य बाजारों में भी रौनक पूरी तरह से गायब हो गई है. पहले से ही दुकानदार कोरोना इफेक्ट से उबर नहीं पाए हैं. वहीं अब गर्मी के चलते भी लोग बाजारों में नहीं आ रहे है.
ये पढ़ें:उदयपुर में झमाझम बारिश, तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक बीकानेर में भी प्रदेश के अन्य जिलों के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें तेज गर्मी के साथ ही धूल भरी आंधी और गर्म हवाओं का दौर जारी होने की संभावना है. ऐसे में यहां अगले 3 दिनों तक काफी गर्मी पड़ेगी. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने से आम लोगों को काफी परेशानी हो सकती है. साथ ही इसका असर दुकानदारों पर भी पड़ेगा.