बीकानेर/नागौर. मंगलवार को बीकानेर के नोखा और नागौर जिले के श्री बालाजी गांव के बीच बालाजी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे (Horrific road accident in Nagaur) में 12 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बीकानेर जोधपुर राजमार्ग पर नोखा नागौर के बीच स्थित श्री बालाजी गांव के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
पढ़ें- जयपुर के जौहरी से आगरा के ठग ने ऐंठे 49.33 लाख, पुलिस ने दर्ज किया मामला...खंगाली हिस्ट्री तो पता चला पहले भी करता रहा है ऐसे काम
भिड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 7 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नोखा और बीकानेर के अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार क्रूजर में सवार सभी मध्यप्रदेश के सज्जनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी हैं. जिला नोखा नागौर की पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल रवाना किया है. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को श्री बालाजी मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद और मामले की जांच कर रही है.
8 मृतकों का हो चुका है शिनाख्त
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसपी अभिजीत सिंह, नागौर SDM और सीओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से बातचीत की. बता दें, 12 मृतकों में से अब तक 8 मृतकों का शिनाख्त हो चुका है. ये सभी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के जेतपुरा साजन खेड़ा दौलतपुर के रहने वाले थे. फिलहाल, सभी मृतकों का शव श्री बालाजी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.
नागौर-बीकानेर सीमा पर भीषण सड़क हादसा रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि 12 सीटर जीप में कुल 18 लोग सवार थे. ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे. इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब तक 4 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है. बता दें, 8 महिलाएं और 4 पुरुष की मौत हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है. राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूंय साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सीएम गहलोत ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.
लोकसभा स्पीकर ने जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर सड़क हादसे में हुए लोगों की मौत पर दुख जताया है. बिरला ने ट्वीट कर कहा कि नागौर (राजस्थान) में हुए सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.