राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में सड़क दुर्घटना : बोलेरो और ट्रक की भिडंत में 3 लोगों की मौके पर मौत..करीब 10 लोग हुए घायल - बीकानेर खबर

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा (bikaner road accident) हुआ है. ट्रक और बोलेरो की भिंडत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बोलेरो में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

horrific road accident in bikaner
बीकानेर में सड़क दुर्घटना

By

Published : Dec 10, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 11:21 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकनसर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत (3 killed in Bikaner road accident) हो गई. वहीं घटना में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है.

बता दें कि बीकानेर के लूणकनसर थाना इलाके में राजमार्ग (road accident on lunkaransar highway) पर देर रात बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत (Bolero and truck collision in bikaner ) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ. बोलेरो में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए लूणकरनसर जा रहे थे. इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करते हुए बोलेरो दूसरे ट्रक से पीछे से जा टकराई. इस टक्कर से बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें- Churu Road Accident : रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 3 की मौत, 13 घायल

हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो सवार 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. इस भीषण हादसे में करीब 10 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details