बीकानेर. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी में हुई हिंसा में पुलिस द्वारा लोगों की गिरफ्तारी पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची, जहां उन्हें यूपी पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया. वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अभद्रता करने और उनका गला दबाने का आरोप भी लगाया.
इसके विरोध में रविवार को शहर में प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और कहा कि जिस परिवार की 3 पीढ़ियों ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया. उस परिवार के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं है. हमारी मांग है कि यूपी सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.