बीकानेर.प्रेम प्रसंग के मामले में हरियाणा में युवती की हत्या प्रकरण को लेकर हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं. बीकानेर में गुरूवार को घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया और लव जेहाद व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके तहत रतन बिहारी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लिए नारेबाजी करते नजर आए. संगठन की ओर से फरीदाबाद में युवती की हत्या के मामले को लेकर भी न्याय की मांग की गई. हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास की अगुवाई में निकाले गए पैदल मार्च में युवाओं ने युवती के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की.
हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी के पिता एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में मामले को दबाने का और आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.