बीकानेर. शहर में शनिवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा (Dharma Yatra in Bikaner) का आयोजन किया गया. शाम 4 बजे एमएम ग्राउंड से रवाना हुई धर्म यात्रा 8. 30 बजे जूनागढ़ पहुंची. जहां महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के एवं गांव से जूनागढ़ तक पूरा शहर केसरिया साफे लगाए युवाओं से भरा नजर आ रहा था. धर्म यात्रा में हजारों की संख्या में युवा नाचते गाते पैदल चल रहे थे. वहीं बाइक पर सवार युवाओं के साथी डीजे और चौपहिया वाहनों में भी बड़ी संख्या में लोग धर्म यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एमएम ग्राउंड पर जहां धर्म यात्रा का अंतिम छोर था तो पहला छोर मोहता चौक तक पहुंच चुका था.
पहली बार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदःपिछले पांच-छह सालों से बीकानेर में चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा पर धर्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. हर बार कानून को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आती है. लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी कुछ ज्यादा ही नजर आई और बीकानेर में हनुमानगढ़ गंगानगर और चूरू से भी पुलिस के जवान और अधिकारी बुलाए गए. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे थे. इसके अलावा पुलिस जवानों ने रास्ते में कई जगह वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते के जरिए नजर रखी. धर्म यात्रा के पूरे रास्ते में ड्रोन से वीडियोग्राफी करते हुए मॉनिटरिंग की गई.