राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चैत्र नव वर्ष के पहले दिन बीकानेर में पूरे उत्साह से निकली धर्म यात्रा...हजारों लोग बने साक्षी

बीकानेर शहर में शनिवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा (Dharma Yatra in Bikaner) का आयोजन किया गया. धर्म यात्रा में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. एमएम ग्राउंड पर जहां धर्म यात्रा का अंतिम छोर था तो पहला छोर मोहता चौक तक पहुंच चुका था.

Dharma Yatra in Bikaner
बीकानेर में धर्म यात्रा

By

Published : Apr 2, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 10:16 PM IST

बीकानेर. शहर में शनिवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा (Dharma Yatra in Bikaner) का आयोजन किया गया. शाम 4 बजे एमएम ग्राउंड से रवाना हुई धर्म यात्रा 8. 30 बजे जूनागढ़ पहुंची. जहां महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के एवं गांव से जूनागढ़ तक पूरा शहर केसरिया साफे लगाए युवाओं से भरा नजर आ रहा था. धर्म यात्रा में हजारों की संख्या में युवा नाचते गाते पैदल चल रहे थे. वहीं बाइक पर सवार युवाओं के साथी डीजे और चौपहिया वाहनों में भी बड़ी संख्या में लोग धर्म यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एमएम ग्राउंड पर जहां धर्म यात्रा का अंतिम छोर था तो पहला छोर मोहता चौक तक पहुंच चुका था.

पहली बार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदःपिछले पांच-छह सालों से बीकानेर में चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा पर धर्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. हर बार कानून को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आती है. लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी कुछ ज्यादा ही नजर आई और बीकानेर में हनुमानगढ़ गंगानगर और चूरू से भी पुलिस के जवान और अधिकारी बुलाए गए. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे थे. इसके अलावा पुलिस जवानों ने रास्ते में कई जगह वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते के जरिए नजर रखी. धर्म यात्रा के पूरे रास्ते में ड्रोन से वीडियोग्राफी करते हुए मॉनिटरिंग की गई.

बीकानेर में धर्म यात्रा

पढ़ें.Chaitra Navratra 2022: दो साल बाद खुला मेहरानगढ़ का चामुंडा मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़

युवा मोर्चा अध्यक्ष के गाने गूंजेः हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक जेठानंद व्यास की नेतृत्व में निकाली गई इस धर्म यात्रा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास पूरी तरह से छाए रहे. धर्म यात्रा में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा डीजे के अलावा रास्ते भर बजाए जा रहे डीजे में वेद व्यास के गाने ही सुनाई दे रहे थे. धर्म यात्रा में पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिली और पिछली बार की तुलना में एक बार महिलाओं और युवतियों की संख्या ज्यादा नजर आई. धर्म यात्रा में रास्ते भर लोगों ने पैदल चल रहे लोगों का स्वागत किया और इस दौरान कई जगह फूलों की बरसात की गई.

ऊंट पर सवार होकर निकाली झांकी

दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का नजाराःधर्म यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा भी देखने को मिला. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने दाऊजी मंदिर के पास फूलों की बौछार करते हुए धर्म यात्रा का स्वागत किया. हजारों लोगों ने लिया भाग. हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा में 50,000 लोगों के जुटने का दावा किया गया तो वहीं प्रशासन की ओर से भी 30-35 हजार लोगों के धर्म यात्रा में शामिल होने का अनुमान लगाया गया.

Last Updated : Apr 2, 2022, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details