राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने PTET प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित - PTET प्रवेश परीक्षा का परिणाम

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में भी इसको ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा.

Bikaner news, Higher education minister Bhat, PTET entrance exam
बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने PTET प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित

By

Published : Oct 5, 2020, 4:35 AM IST

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों का जीवन और स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में भी इस को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय किया जाएगा. प्रदेश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर के सवाल पर भाटी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में विद्यार्थियों के जीवन के साथ किसी तरह की कोई रिस्क नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है, लेकिन ऑफलाइन मोड में आने के लिए स्थिति का सामान्य होना जरूरी है.

बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने PTET प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित

भाटी ने रविवार को बीकानेर के डूंगर कॉलेज में पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद यह बात कही. इससे पहले भाटी ने बटन दबाकर परीक्षा का परिणाम घोषित किया. प्रथम स्थान पर आने वाले रघुवीर पारीक दूसरे स्थान पर प्रियंका चौधरी और तीसरे स्थान पर आने वाली जागृति चौधरी को भाटी ने फोन देकर बधाई दी. इस दौरान प्रथम 6 में से 4 स्थान पर छात्राओं के बाजी मारने को लेकर भाटी ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को लेकर बन रहे माहौल का यह एक बड़ा उदाहरण है.

यह भी पढ़ें-फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाली गैंग का पर्दाफाश...7 गिरफ्तार, लाखों रुपये बरामद

इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सक्रिय हैं. हम सबको इस मुहिम में उनके साथ रहना है. उन्होंने स्काउट गाइड एनसीसी के इस काम में सहयोग के लिए भी आभार जताया. साथ ही भाटी ने लगातार दूसरी बार डूंगर कॉलेज की ओर से पीटीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर भी बधाई दी. परिणाम घोषित करने के दौरान परीक्षा के संबंध में जीपी सिंह सहित डूंगर कॉलेज के व्याख्याता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details