राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लिया कोविड प्रबंधन का जायजा - Kolayat MLA Bhanwar Singh Bhati visits

राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री और कोलायत से विधायक भंवर सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कोविड महामारी को लेकर किए गए प्रबन्धन का जायजा लिया.

Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी

By

Published : May 15, 2021, 10:37 PM IST

बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे. उन्होंने बज्जू में कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली.

बज्जू, गोड़ू और गड़ियाला में स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया. पुलिस थानों में व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान भाटी ने कहा कि सभी अधिकारी, ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद रखें तथा जन-जन को जागरुक करें. वर्तमान परिस्थितियों में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे को अधिक प्रभावी ढंग से किया जाए. इस दौरान प्रत्येक घर तक पहुंचा जाए और सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों को नियमानुसार सभी दवाइयां हाथोंहाथ उपलब्ध करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना करवाई जाए.

इस दौरान भाटी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रारम्भ यह योजना ऐतिहासिक है. पहली बार प्रदेश के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये तक के कैशलेश स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल रहा है. सरकार द्वारा 31 मई तक पंजीकरण की अवधि बढ़ाई गई है.

पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 13,565 नए मामले आए सामने, 149 मौत...कुल आंकड़ा 8,49,379

उन्होंने नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक पेयजल उपलब्धता की समीक्षा की तथा भाटियों की ढाणी में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए. उच्च शिक्षा मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को बीकमपुर में खराब फिल्टर को बदलवाने के निर्देश दिए. नहर के नजदीक वाले क्षेत्रों में ट्यूबवेल बनाने तथा रिपेयरेबल हैण्डपम्प तुरंत दुरूस्त करवाने के लिए निर्देशित किया.

उच्च शिक्षा मंत्री ने बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया. यहां स्थानीय नागरिकों द्वारा कोरोना जांच प्रारम्भ करने की मांग की गई. इस पर भाटी की प्रेरणा से पूर्व प्रधान गणपत लाल खींचड़ ने लगभग सवा लाख रुपये की जांच मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की. उच्च शिक्षा मंत्री ने गोडू और गड़ियाला के स्वास्थ्य केन्द्रों का अवलोकन किया. बज्जू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर व पल्स आक्सीमीटर दिए.

मंत्री ने बज्जू में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मुख्यमंत्री गहलोत की पहल पर निःशुल्क वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है. कोई भी इससे वंचित नहीं रहे, इस दिशा में कार्य हो. इस दौरान बज्जू प्रधान पप्पू देवी ने एक साल का मानदेय कोविड डेडिकेटेड खाते में जमा करवाने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details