बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के दौरे पर रहे. इस दौरान श्रीकोलायत में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के राउमावि राववाला में 35 लाख की लागत से नवनिर्मित 4 कक्षाओं का लोकार्पण किया. समारोह में भाटी ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है. कुछ समय पहले श्रीकोलायत क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था, वहीं वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 3 राजकीय महाविद्यालय है, 70 से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. प्राथमिक श्रेणी के सैंकड़ों विद्यालय श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं.
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने वॉलीबॉल ग्राउंड का भी लोकार्पण किया. भाटी ने विद्यालय में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी. भाटी ने कहा कि शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है. शिक्षा पर किया गया निवेश भविष्य निर्माण में सबसे अधिक अहम है. इसके मद्देनजर आने वाले समय में भी क्षेत्र में शिक्षा का और अधिक विस्तार किया जाएगा. भाटी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ आधारभूत ढांचे का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. ग्रामीण अपने यहां उपलब्ध हो रही शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाने का संकल्प लें. भाटी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और भी अहम है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.