राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी पहुंचे कोलायत, कहा- शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला - उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी पहुंचे कोलायत

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के दौरे पर रहे. इस दौरान श्रीकोलायत में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के राउमावि राववाला में 35 लाख की लागत से नवनिर्मित 4 कक्षाओं का लोकार्पण किया.

Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati , bikaner news
उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी पहुंचे कोलायत...

By

Published : Feb 23, 2021, 3:00 AM IST

बीकानेर. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के दौरे पर रहे. इस दौरान श्रीकोलायत में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के राउमावि राववाला में 35 लाख की लागत से नवनिर्मित 4 कक्षाओं का लोकार्पण किया. समारोह में भाटी ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है. कुछ समय पहले श्रीकोलायत क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था, वहीं वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 3 राजकीय महाविद्यालय है, 70 से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. प्राथमिक श्रेणी के सैंकड़ों विद्यालय श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं.

इस अवसर पर मंत्री भाटी ने वॉलीबॉल ग्राउंड का भी लोकार्पण किया. भाटी ने विद्यालय में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी. भाटी ने कहा कि शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है. शिक्षा पर किया गया निवेश भविष्य निर्माण में सबसे अधिक अहम है. इसके मद्देनजर आने वाले समय में भी क्षेत्र में शिक्षा का और अधिक विस्तार किया जाएगा. भाटी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ आधारभूत ढांचे का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. ग्रामीण अपने यहां उपलब्ध हो रही शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित बनाने का संकल्प लें. भाटी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और भी अहम है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पढ़ें:एक हाथ से तैरकर जीते थे कई मेडल...हादसे में आधा हाथ भी गंवाया, लेकिन पिंटू फिर भी तैरेगा...

स्वच्छता के लिए डस्टबिन भेंट

स्वच्छता के लिए डस्टबिन भेंट...

बीकानेर. 'स्वच्छ बीकाणा स्वस्थ बीकाणा' अभियान के तहत सोमवार को रात्रि कालीन सत्र में कोटगेट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे अभियान के तहत प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, स्वच्छता प्रभारी कपिल कुमार, किशन गोपाल पुरोहित ने कोटगेट सब्जी मंडी क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं को सड़क पर कचरा नहीं फेंकने और डस्ट बिन रखने की समझाइश की. कटारिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कटारिया ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निगम के स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया जाएगा.अधिकारियों ने दाऊजी रोड तक सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों ने क्षेत्र की सघन सफाई की. वहीं, व्यापार उद्योग मंडल की ओर से डस्टबिन भेंट किए गए. अभियान के तहत 24 फरवरी को मुरलीधर व्यास नगर में कम्पैन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details