बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां एक ओर सरकार अपने किए वादों को पूरा करने की बात कह रही है, तो वहीं हर मंत्रालय में हुए कामों पर चर्चा भी हो रही है. प्रदेश में उच्च शिक्षा के महकमे में पिछले 2 सालों में हुए कामों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में आजादी के बाद अब तक सर्वाधिक कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन पूरे पांच साल में अधिकतम 25 से 30 कॉलेज ही खुले, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप दो सालों में 87 कॉलेज खोले गए हैं, जो कि अपने आप में एक इतिहास है.
पढ़ें-डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, गूंगी पत्नी गिड़गिड़ाती रही...Video Viral
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-ढाणी तक भी शिक्षा की अलख जगे और बालिका शिक्षा को महत्व मिले. इसको लेकर उच्च शिक्षा महकमा लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय केवल घोषणाएं हुई और पिछले दो साल में धरातल पर काम देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित कई कॉलेजों में नए संकाय भी खोले गए हैं.
जल्द 1500 कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती
उन्होंने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पदों को लेकर हाल ही में 920 पदों की कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती निकाली गई है और इसमें भी गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की एक अड़चन जो कि ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए खासी परेशानी बन रही थी. उसको भी दूर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही 1500 नए पदों की भर्ती भी निकाली जाएगी.