राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: दो साल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों का मंत्री भंवर सिंह ने दिया रिपोर्ट कार्ड - भंवर सिंह ने इटीवी भारत से की बातचीत

प्रदेश कांग्रेस सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर जनता तक यह मैसेज देना चाहती है कि दो साल में क्या-क्या काम हुए हैं. उच्च शिक्षा विभाग में पिछले 2 सालों में हुए काम को लेकर मंत्री भंवरसिंह भाटी ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. जहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में आने वाले समय को लेकर भी भंवरसिंह भाटी ने बातचीत की.

भंवर सिंह ने इटीवी भारत से की बातचीत, Bhanwar Singh talks to ETV bharat
भंवर सिंह ने इटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : Dec 19, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:14 PM IST

बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां एक ओर सरकार अपने किए वादों को पूरा करने की बात कह रही है, तो वहीं हर मंत्रालय में हुए कामों पर चर्चा भी हो रही है. प्रदेश में उच्च शिक्षा के महकमे में पिछले 2 सालों में हुए कामों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

भंवर सिंह ने इटीवी भारत से की बातचीत

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में आजादी के बाद अब तक सर्वाधिक कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन पूरे पांच साल में अधिकतम 25 से 30 कॉलेज ही खुले, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप दो सालों में 87 कॉलेज खोले गए हैं, जो कि अपने आप में एक इतिहास है.

पढ़ें-डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा, गूंगी पत्नी गिड़गिड़ाती रही...Video Viral

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-ढाणी तक भी शिक्षा की अलख जगे और बालिका शिक्षा को महत्व मिले. इसको लेकर उच्च शिक्षा महकमा लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय केवल घोषणाएं हुई और पिछले दो साल में धरातल पर काम देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित कई कॉलेजों में नए संकाय भी खोले गए हैं.

जल्द 1500 कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती

उन्होंने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पदों को लेकर हाल ही में 920 पदों की कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती निकाली गई है और इसमें भी गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की एक अड़चन जो कि ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए खासी परेशानी बन रही थी. उसको भी दूर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही 1500 नए पदों की भर्ती भी निकाली जाएगी.

भंवर सिंह ने इटीवी भारत से की बातचीत (2)

इंफ्रास्ट्रक्चर भी किया जा रहा मजबूत

मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि जो नए कॉलेज खोले गए हैं. वहां इंफ्रास्ट्रक्चर वर्तमान व्यवस्था के अनुसार पूरा है और भविष्य में उसमें और ज्यादा जरूरत को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना चलते आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है. बावजूद उसके जिला स्तर पर भी स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

कोलायत के विकास पर भी पूरा ध्यान

इस दौरान खुद के विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 साल में हुए कामों को लेकर मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में 3 नए कॉलेज खोले गए हैं. जिनमें बज्जू देशनोक और कोलायत शामिल है. साथ ही बज्जू पंचायत समिति का गठन और उपखंड कार्यालय खुला है. इसके साथ ही पानी और बिजली और सड़क क्षेत्र में भी विकास के बड़े काम हुए हैं.

पढ़ें-जालोर : डूंगरी से चोरी हुआ ट्रैक्टर चौहटन में मिला, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

बीकानेर की सबसे बड़ी मांग को लेकर कहा तीन साल बाकी है

इस दौरान बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से कॉलेज के रूप में डूंगर कॉलेज और महारानी सुदर्शना कॉलेज बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीकानेर के लोगों की बड़ी मांग है और यह उनके ध्यान में है. इसको लेकर कुछ दिक्कतें हैं, जिनमें स्टाफ की कमी, आर्थिक और अन्य दिक्कतों को दूर लेकर करने के लिए परीक्षण करवाया जा रहा है और आने वाले तीन सालों में बीकानेर की जनता की यह मांग भी पूरी की जाएगी,

Last Updated : Dec 19, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details