बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी बीकानेर के दौरे पर हैं. कोरोना के चलते आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसलिए क्षेत्र के दौरे पर आए मंत्री भाटी ने शुक्रवार को गंगाशहर में राहत सामग्री को जरूरतमंदों के लिए रवाना किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री भाटी ने छात्रसंघ चुनाव, उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाओं को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के चलते परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं और अब स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने की ओर हैं. ऐसे में उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षाओं की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित इलाकों को लेकर जारी की सूची, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में
उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य रहने पर जून और जुलाई में परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकती है. पहले यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होगी और उसके बाद में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि नया शैक्षिक सत्र भी जुलाई में शुरू हो. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि नया शैक्षिक सत्र भी अगस्त तक जा सकता है.
पढ़ें-SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या
समय पर परीक्षा को प्राथमिकता
शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू होने और परीक्षाओं में हो रही देरी के बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति रहने पर ही इसके बारे में विचार होगा. लेकिन पहली प्राथमिकता समय पर परीक्षाओं का आयोजन और शैक्षणिक सत्र को शुरू करवाना है. साथ ही मंत्री भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कोरोना को लेकर किए गए काम की तारीफ की है और देश के अन्य राज्यों को भी राजस्थान के मॉडल पर काम करने की बात कही है.