बीकानेर. जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में सालासर टोल नाके पर टोलकर्मियों की ओर से सरपंच के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. टोलकर्मियों की गुंडई के विरोध में सरपंच और कांग्रेस नेताओं ने वहां धरना दिया, जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. वहीं, इस मामले में सोमवार रात को पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
टोल पर सरपंच के साथ हुई मारपीट में 3 गिरफ्तार टोलकर्मियों की ओर से सरपंच के साथ मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि टोल नाके पर गाड़ी गुजरने के दौरान टोल कर्मियों ने सरपंच और उसके साथ चल रहे ड्राइवर के साथ जमकर हाथापाई की.
पढ़ें- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, डेढ़ किलो अवैध मादक पदार्थ सहित युवक गिरफ्तार
बता दें कि गजनेर थाना क्षेत्र के सालासर गांव टोल नाके पर सोमवार दोपहर को टोल कर्मियों की ओर से अक्कासर सरपंच प्रभु राम गोदारा के साथ मारपीट करने के मामले में टोल कर्मियों की गुंडई के खिलाफ कांग्रेसी नेता टोल नाके पर पहुंचे और धरना लगा दिया.
वहीं, धरना देने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेताओं की वार्ता हुई, जिसमें आरोपी टोल कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को मानने का आश्वासन देने के बाद धरना हटाया गया. वहीं, इस मामले में सोमवार रात को पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.