बीकानेर.जिले में गर्मी की तपिश लगातार तेज होती जा रही है. गर्मी के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आती है. वहीं दिनभर सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक कम नजर आती है.
बीकानेर में गुरुवार को पिछले 8 सालों का जुलाई में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड भी टूट गया. गुरुवार को बीकानेर में सर्वाधिक तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो पिछले 8 सालों में जुलाई महीने में पड़ी गर्मी का अब तक का सर्वाधिक है.
यह भी पढ़ेंःचूरू में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बीकानेर में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी का दौर जारी है तो वहीं आने वाले दो दिनों में मौसम विभाग ने तेज गर्म हवाओं के साथ ही लू चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा तेज धूल भरी आंधियों का अलर्ट भी किया है.
बीकानेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. गर्मी के चलते लोग दोपहर में घरों से निकलने से परहेज करते हुए नजर आए. वहीं घरों में कूलर और एसी का उपयोग बढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ गई है.