राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की दहशतः बीकानेर कोर्ट में 4 दिन तक जरूरी मामलों की ही सुनवाई, जूनागढ़ का किला बंद - rajasthan news

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस का असर बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है. बीकानेर में कोरोना के चलते न्यायालयों में 4 दिन तक अब केवल जरूरी मामलों की सुनवाई होगी. वहीं ऐतिहासिक जूनागढ़ का किला भी पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

Bikaner news, rajasthan news, जूनागढ़ का किला बंद, बीकानेर कोर्ट में सुनवाई, बीकानेर में कोरोना वायरस
जरूरी मामलों की सुनवाई होगी

By

Published : Mar 18, 2020, 8:04 PM IST

बीकानेर.कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं फिर सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है तो प्रदेश सरकार ने भी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद बीकानेर न्यायालयों में 21 मार्च तक की सुनवाई को टाल दिया गया है.

बीकानेर कोर्ट में होगी जरूरी मामलों की ही सुनवाई

बता दें कि बुधवार को बीकानेर कोर्ट परिसर के सभी दरवाजे को बंद करते हुए केवल एक मुख्य द्वार कोई खुला रखा गया है. साथ ही कोर्ट परिसर में हर गैरजरूरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए मामले से संबंधित परिवादी को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट परिसर में पूर्णा से बचाव को लेकर सैनिटाइजर रखा गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को कोर्ट परिसर में हर आने वालों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

पढ़ेंःचोरों का बैंक ऑफ बड़ौदा की बेगस शाखा और ATM में चोरी का प्रयास

ऐतिहासिक जूनागढ़ का किला भी बंद-

पूरे प्रदेश में पुरातत्व और ऐतिहासिक स्मारकों के पर्यटकों के लिए बंद करने के निर्णय के बीच बुधवार को बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ के किले को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले जूनागढ़ में आने वाले से सैलानियों की चिकित्सा विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की.

जिला कलेक्टर ने भी लिखा पत्र-

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आम आदमी में जागरुकता को लेकर बीकानेर की जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने भी तीन पेज का हस्तलिखित पत्र आम लोगों के लिए जारी किया है. इसमें कलेक्टर ने आम लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइंस को फॉलो करने की लोगों से अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details