बीकानेर.कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं फिर सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है तो प्रदेश सरकार ने भी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद बीकानेर न्यायालयों में 21 मार्च तक की सुनवाई को टाल दिया गया है.
बता दें कि बुधवार को बीकानेर कोर्ट परिसर के सभी दरवाजे को बंद करते हुए केवल एक मुख्य द्वार कोई खुला रखा गया है. साथ ही कोर्ट परिसर में हर गैरजरूरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए मामले से संबंधित परिवादी को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट परिसर में पूर्णा से बचाव को लेकर सैनिटाइजर रखा गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को कोर्ट परिसर में हर आने वालों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
पढ़ेंःचोरों का बैंक ऑफ बड़ौदा की बेगस शाखा और ATM में चोरी का प्रयास