राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः डेयरी पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, खराब क्वालिटी के दूध और दही को किया जब्त - bikaner news

बीकानेर में बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक दूध डेयरी पर छापा मारते हुए घटिया क्वालिटी के दूध और दही को जब्त कर लिया है. यह अभियान त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ चलाया गया है.

दूध डेयरी,Milk dairy

By

Published : Oct 9, 2019, 8:58 PM IST

बीकानेर.जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार सोहन कोठी के पीछे एक दूध डेयरी पर छापा मारा. इस दौरान उन्होंने दूध, दही के सैंपल लेकर घटिया क्वालिटी के दूध और दही को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा के नेतृत्व में की गई.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर मारा छापा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने इस दौरान दूध और दही के सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भी भेजे हैं. इस दौरान डॉ बी एल मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई केवल त्योहारी सीजन तक ही नहीं चलेगी बल्कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सक्रिय है और त्योहारी सीजन में दूध, दही और मावा की ज्यादा खपत होने के चलते अभियान की शुरुआत की गई है.

पढ़ें. टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू

गौरतलब है कि लगातार तीसरे दिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए बुधवार को यह कार्रवाई की है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीकानेर में कोल्ड स्टोरेज और बड़े मिठाई विक्रेताओं पर भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details