बीकानेर. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनकी सरकार गरीब रोगियों और उनके परिवारजनों के लिए बीकानेर के आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में बंद किए गए लंगर को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए. उन्होंने यह आग्रह पत्र लिखकर किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी.
केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र में, हरसिमरत बादल ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बठिंडा के तलवंडी साबो से करीब चौदह गांवों के लोग पिछले छह वर्षों से बीकानेर कैंसर अस्पताल में लंगर चला रहे थे. और हाल ही में बीकानेर जिला प्रशासन ने लंगर सेवा को जबरन बंद कर दिया था साथ ही भोजन बनाए गए अस्थायी शेड को भी ध्वस्त कर दिया था. केन्द्रीय मंत्री ने इस कार्रवाई को अमानवीय करार देते हुए सरकार से आग्रह किया है कि वे तुरंत इस पर कोई एक्शन लें.
पढ़ेंःबीकानेरः कैंसर रोगियों को मुफ्त में खाना खिलाने वाली संस्था को प्रशासन ने किया दर-ब-दर
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि बीकानेर प्रशासन के इस कदम से गरीब मरीजों और उनके परिवारजनों को अपने भोजन की व्यवस्था खुद करनी पड़ रही है, जो लंगर के माध्यम से उन्हें निशुल्क मिल रहा था. पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई जब जगदीश आहूजा, जिन्होंने चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में मरीजों और उनके परिवार जनों को 20 वर्षों तक मुफ्त भोजन परोसा है, और उन्हें पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया है.
वहीं, ईटीवी भारत पर इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद लंगर चलाने वाली गुरु हरि सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सुशील व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया है. व्यास ने कहा कि ईटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद यह मुद्दा प्रकाश में आया है जिसके बाद जल्द ही प्रशासन की ओर से सकारात्म पहल होने की उम्मीद है.
पढ़ेंःExclusive : कानून तोड़ने वालों को तोहफा, सरकार वापस लेगी एमवी एक्ट से जुडे 10 हजार मुकदमें
गौरतलब है कि बीकानेर में आचार्य तुलसी सुपर स्पेशलिटी कैंसर रिसर्च सेंटर आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क और उचित दाम पर लंगर की व्यवस्था कई स्वयं सेवी संस्थाएं करती हैं. लेकिन सरकारी जमीन पर अस्थायी शेड लगाकर चलाए जा रहे लंगर को बीकानेर प्रशासन ने बंद करवा, वहां लगे शेड को ध्वस्त कर दिया था. जिसके चलते मरीजों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया था. अब केन्द्रीय मंत्री के इस पत्र के बाद इस मामले में राज्य सरकार के हस्तक्षेप से राहत की उम्मीद है.