राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में हार्डकोर अपराधी बना रहे थे बैंक लूटने की साजिश, पुलिस ने धरदबोचा - आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन हार्डकोर बदमाशों को गिरफतार किया है. इस दौरान आरोपियों से पुलिस ने चार पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और लूट की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है.

Bikaner news, bank rob Bikaner police
पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 8, 2020, 5:12 AM IST

बीकानेर. जिले में बुधवार को एक बैंक में लूट की योजना बनाते हुए तीन हार्डकोर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और बैंक लूटने की एक बड़ी घटना को रोकने में पुलिस सफल हो गई. बीछवाल थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के तीन हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने हथियार चार पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और लूट की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि ये बीकानेर में बैंक लूटने के इरादे से आए थे. बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ बीकानेर में एक गाड़ी में है और बीछवाल स्थित पंपिग स्टेशन के पास बैंक में डकैती की योजना बना रहे हैं.

पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया

सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर छतरगढ़ से बीकानेर की तरफ एक हरियाणा नंबर की फॉच्यूर्नर गाड़ी में बैठे बदमाश तेजी से बीकानेर शहर में प्रवेश कर गए और पीछा करने पर वहां से रीको एरिया की तरफ चले गए. इस दौरान अपनी गाड़ी छोड़कर बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिनमें से से तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए और दो फरार हो गए. गिरफ्तार किए बदमाश अभय सिंह पुत्र केलनिया थाना सदर, भूपसिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी झोरड़नाली थाना सदर किरपाल सिंह पुत्र राजसिंह जिला सिरसा निवासी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 2151 नए मामले, 16 मौत...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,50,467

ये तीनों ही हिस्ट्रीशीटर है और इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम में नयाशहर थाने के उपनिरीक्षक संदीप पूनिया भी शामिल रहे. शर्मा ने बताया कि फरार दो बदमाश में से एक चूरू जिले के राजगढ़ थाने में हत्या के मामले में शामिल और एक हरियाणा का है जिन्हें नामजद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details