राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 29, 2020, 6:11 PM IST

ETV Bharat / city

किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं, दिल्ली में भी आंदोलन को तैयार : बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को बीकानेर पहुंचे. पार्टी के दो साल पूरे होने पर बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए बेनीवाल ने कृषि विधेयक, पार्टी के भविष्य और प्रदेश में सियासत सहित कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की....

बीकानेर की खबर  राजस्थान की खबर  किसानों के मुद्दे  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी स्थापना दिवस  किसानों के हितों के मुद्दे  bikaner news  rajasthan news  National democratic party  MP Hanuman Beniwal  Rashtriya Loktantrik Party  Issues of interest to farmers  Farmers issues in rajasthan
किसानों के हितों को लेकर आंदोलन को तैयार

बीकानेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कृषि विधेयक को लेकर उनका स्टैंड साफ है. किसानों के मुद्दे पर भी किसी तरह का कोई भी समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी आंदोलन किया जाएगा.

किसानों के हितों को लेकर आंदोलन को तैयार

इस दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी तरह की कोई रजिस्टर लिखा पढ़ी नहीं की है. किसानों के हितों के मुद्दे पर वे किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो विपक्ष में रहकर आंदोलन भी करेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश में भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि साल 2023 में पार्टी और मजबूत होगी. कांग्रेस और बीजेपी में से किसी एक दल को तीसरे नंबर पर धकेल कर आगे बढ़ेगी. प्रदेश के पंचायत राज चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरएलपी पूरे प्रदेश में मजबूत स्थिति में है और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. साथ ही नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी ने प्रत्याशी खड़े किए हैं और आने वाले समय में पार्टी और मजबूती से विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी.

यह भी पढ़ें:पंचायत और जिला परिषद चुनाव को लेकर RLP की बैठक, बेनीवाल ने स्वतंत्र चुनाव लड़ने के दिए संकेत

प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि हर रोज अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, कोलायत में बीते दिनों संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ और जलाने के प्रयास की घटना पर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले पर संघर्ष समिति के साथ है. इस मामले में आईजी और एसपी से भी चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर पिछले दिनों आए सियासी संकट के बारे में उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनें और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किए, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए. बेनीवाल ने कहा कि आगे भी अगर प्रदेश को अशोक गहलोत से मुक्त कराने का कोई मौका मिला तो वे इसके लिए पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें:स्पेशल : BJP गहलोत सरकार की विफलताओं को तो कांग्रेस कृषि कानूनों को मुद्दा बनाने की जुगत में, माकपा का अलग अंदाज

साल 2023 में खुद के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में अभी जल्दबाजी है, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा है कि अगर कोई दूल्हा तैयार है तो में उसके साथ हूं. इससे पहले हनुमान बेनीवाल के बीकानेर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और रविंद्र रंग मंच में आयोजित पार्टी के दो साल के पूरे होने पर कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को साल 2023 की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया. साथ ही आने वाले पंचायत राज चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details