बीकानेर. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास हो रहे हैं. आमजन को जागरूकता के माध्यम से साबित करने के साथ ही अब सरकारी स्तर पर मास्क नहीं होने पर जुर्माने का प्रावधान भी हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच खुद सरकारी स्तर पर ही सवाल खड़े होते जा रहे हैं.
दरअसल, सोमवार को बीकानेर के उपखंड अधिकारी कार्यालय में विवाह की सूचना और स्वीकृति के लिए आए लोगों की भीड़ के चलते ऐसा नजारा दिखा, जब पूरे सरकारी सिस्टम की कवायद की पोल खुल गई. कलेक्ट्रेट में स्थित एसडीएम कार्यालय में विवाह की सूचना देने की अनिवार्यता के साथ ही स्वीकृति के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग की साफ तौर पर धज्जियां उड़ती नजर आई.