बीकानेर. कोरोना महामारी के चलते उच्च शिक्षा विभाग सभी परीक्षाएं 15 जून के बाद आयोजित करवाएगा. उच्च शिक्षा विभाग ने 16 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार की ओर से गठित कुलपति आर.के. कोठारी समिति की रिपोर्ट के बाद उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इसकी घोषणा की.
15 जून के बाद होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं बताया जा रहा है कि स्नातक की प्रथम से तृतीय वर्ष की सभी संकायों की परीक्षाएं 15 जून के बाद शुरू होंगी और इन परीक्षाओं के साथ होने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी. साथ ही पिछले साल की न्यू पेपर की परीक्षाएं भी मुख्य परीक्षाओं के साथ अलग से होंगी.
पढ़ें:जयपुर: UEM यूनिवर्सिटी को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी, हॉस्टल में रहने वाले 200 लोगों ने किया विरोध
वहीं, नया शैक्षणिक सत्र परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर 1 जुलाई से शुरू करने की बात कही गई है. साथ ही बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ही शिक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी. साथ ही बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसले की उम्मीद जताई जा रही है.
टल सकता है छात्र संघ चुनाव
बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग का शैक्षणिक सत्र प्रभावित होने के चलते नए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020- 21 में छात्र संघ चुनाव भी टाले जा सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.