बीकानेर.कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रभारी मंत्री के तौर पर रविवार को पहली बार बीकानेर आए. डोटासरा ने प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित कोरोना जागरूकता और 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला और राजस्थान में दुष्कर्म केसों में बढ़ोतरी की बात को बीजेपी का प्रोपेगेंडा करार दिया.
डोटासरा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीकानेर गए थे डोटासरा ने कहा कि पूरे देश में हाथरस की घटना को लेकर आक्रोश है. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई और पीड़ित परिवार के साथ जिस तरह से व्यवहार किया गया, उसके खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई. लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार पीड़ित परिवार से उन्हें मिलने नहीं दे रही थी और मीडिया को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया गया.
पढ़ें:हाथरस मामले पर सीएम गहलोत का Tweet, लिखा- रात में कर दिया अंतिम संस्कार...फिर किस हिंदू संस्कृति की बात करती है BJP?
प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं के बढ़ने को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि घटनाएं और दुर्घटनाएं कहीं पर भी हो सकती हैं, लेकिन उन पर तुरंत एक्शन लेना सरकार की जिम्मेदारी है और राजस्थान में एक भी ऐसा उदाहरण नहीं है. जब इस तरह की घटनाओं को लेकर मीडिया को या और किसी पार्टी के नेता को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया हो. भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान को प्रोपेगेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस रिपोर्ट की बात भाजपा कर रही है वह अभी तक जारी नहीं हुई है और प्रदेश में इस तरह की घटनाओं पर सरकार ने तुरंत सख्ती दिखाई है.
डूंगरपुर की घटना का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि वहां सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर हर स्तर पर प्रयास हुए, लेकिन भाजपा के नेता वहां जाकर भी गलत बयानबाजी कर माहौल को खराब करते हुए नजर आए. अपने बीकानेर दौरे में डोटासरा ने शहर और देहात कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग मास्क वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया. डोटासरा ने इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही मास्क लगाए रखने को लेकर जागरूकता रखने की बात कही.