बीकानेर. बीकानेर की राजनीति में अवसर मिलने पर नेता अपना दमखम दिखाने से नहीं चूकते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर देखने को मिल रहा है. बुधवार को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कैंप ने राष्ट्रवादी समर्पित मंच के बैनर तले अंबेडकर जयंती मनाते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन किया, तो वहीं प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल अंबेडकर जयंती के मौके पर गुरुवार को आयोजन कर अपना दमखम (Govind Meghwal conference on Ambedkar Jayanti) दिखाएंगे.
बुधवार को रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रवादी समर्पित मंच के बैनर तले हुआ आयोजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर ने करवाया. लेकिन अर्जुन मेघवाल की पूरे समय आयोजन में मौजूदगी से साफ था कि वे भी इस आयोजन से पूरी तरह जुड़े हुए हैं. दरअसल आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले बीकानेर में दलित नेता के तौर पर खुद को बड़ा बताने के लिए लगातार दो दिन तक दोनों अलग-अलग नेताओं की ओर से आयोजन हो रहा है.