राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में गोविंद डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर बोला हमला, कहा- Tweet करके बनना चाहते हैं सीएम - राजस्थान समाचार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार दोपहर में दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जुबानी हमला बोला.

On 46th anniversary of Emergency, Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jun 25, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 7:35 PM IST

बीकानेर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्वीट करके मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वसुंधरा राजे को अलग करते हुए इनके मुख्यमंत्री बनने की चाहत को राजस्थान की जनता समझ रही है.

उन्होंने कहा कि वे जल शक्ति मंत्री हैं और राजस्थान को भौगोलिक दृष्टि से पानी की कितनी जरूरत है इसको लेकर प्रदेश को विशेष पैकेज दिलाने के बजाय केवल राजनीति कर रहे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब होगा, लेकिन केंद्र की मोदी की सरकार में कितने आईएएस मंत्री बने बैठे हैंं, लेकिन उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई सवाल नहीं क्यों नहीं पूछता?

गोविंद सिंह डोटासरा

पढ़ें: जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है' के लगे नारे

प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होने की बात पर कहा कि कार्यकर्ताओं की वजह से ही हम लोग आज सत्ता में हैं और कार्यकर्ताओं को उनका हक जरूर मिलेगा. इस दौरान राजगढ़ से विधायक कृष्णा पूनिया के ट्वीट से जुड़े सवाल पर इंकार करते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं देखा है.

आपातकाल की बरसी (On 46th anniversary of Emergency) को लेकर किए सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघ से जुड़े लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले और झूठों के बादशाह हैं. जब हमारे देश के महापुरुष आजादी के आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे थे, तब ये लोग अग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे. ये राष्ट्रवादी होने का ढोंग रचते हैं और नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानते हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details