बीकानेर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्वीट करके मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वसुंधरा राजे को अलग करते हुए इनके मुख्यमंत्री बनने की चाहत को राजस्थान की जनता समझ रही है.
उन्होंने कहा कि वे जल शक्ति मंत्री हैं और राजस्थान को भौगोलिक दृष्टि से पानी की कितनी जरूरत है इसको लेकर प्रदेश को विशेष पैकेज दिलाने के बजाय केवल राजनीति कर रहे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब होगा, लेकिन केंद्र की मोदी की सरकार में कितने आईएएस मंत्री बने बैठे हैंं, लेकिन उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई सवाल नहीं क्यों नहीं पूछता?