बीकानेर. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के दो नए संकाय भवनों का उद्घाटन शुक्रवार को जयपुर से वर्चुअल माध्यम से हुआ. विधि भवन और सामाजिक विज्ञान संकाय के नए भवनों का उद्घाटन राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संयुक्त रूप से किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी जयपुर से वर्चुअल माध्यम से जयपुर से कार्यक्रम में मौजूद रहे.
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी विश्वविद्यालय और विवि कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में मौजूद रहे. वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुए इस समारोह को लेकर पूर्व में तिथि तय हुई थी, लेकिन तब कार्यक्रम निरस्त हो गया था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दो नए संकाय भवन के शुरू होने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक विकास का माहौल बनेगा.