राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस से खिसक रही गांधी की सोच...इसलिए बौखला रही है : अर्जुन मेघवाल - MP Arjun Meghwal News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीकानेर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. स्थानीय गांधी पार्क में सर्व धर्म सभा का आयोजन हुआ तो कांग्रेस और भाजपा ने भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी को याद किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के भाजपा सांसदों ने पदयात्रा शुरू की और इसी कड़ी में बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने भी पदयात्रा का आगाज किया.

बीकानेर गांधी जयंती न्यूज, Bikaner Gandhi Jayanti News

By

Published : Oct 2, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:08 PM IST

बीकानेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा सांसदों ने अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर पदयात्रा का आगाज किया. बता दें कि पदयात्रा के तहत बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर पदयात्रा का आगाज किया.

बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने पदयात्रा का किया आगाज

जानकारी के अनुसार सांसद मेघवाल ने बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर से पदयात्रा की शुरुआत करने के साथ ही बीकानेर शहर के परकोटे में पदयात्रा की. वहीं, इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के विचारों को जिया है और गांधी के बताए रास्तों को संकल्प के तौर पर लिया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश पूरे देश में देने का काम भी किया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

वहीं, गांधी को याद करने को लेकर कांग्रेस की ओर से राजनीति करने के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने आरोप लगाया कि गांधी के 100वीं जयंती पर कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन कांग्रेस के एक भी सांसद ने पदयात्रा नहीं निकाली और ना ही कोई ऐसा आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि लेकिन 150वीं जयंती पर बुधवार को पूरे देश में भाजपा की सांसद पद यात्रा निकालकर उनका संदेश आम जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मोदी को लेकर दिए बयान को लेकर भी अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से गांधी के विचार की खिसकते जा रहे हैं और यह राजनीति का विषय नहीं है और गांधी किसी की बपौती नहीं है. वहीं, आरसीए की चुनाव में वैभव गहलोत और रामेश्वर डूडी के आमने-सामने होकर चुनाव लड़ने को लेकर किए सवाल पर अर्जुन मेघवाल किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचे.

पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजभवन में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे

वहीं, पदयात्रा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, यात्रा के प्रदेश से प्रतिनिधि विजय आचार्य, शहर जिला संयोजक अशोक भाटी समेत भाजपा नेता मौजूद रहे. शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा अंदरूनी क्षेत्रों से होती हुई जोशीवाड़ा पर खत्म हुई.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details