राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: मोबाइल कंपनी की एजेंसी और सर्विस सेंटर दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी - मोबाइल कंपनी की एजेंसी

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एक व्यक्ति ने एक मोबाइल कंपनी की एजेंसी और सर्विस सेंटर दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Bikaner Crime News, ठगी का मामला
बीकानेर में ठगी का मामला

By

Published : May 14, 2021, 6:14 AM IST

बीकानेर. जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में एक नामी कंपनी की मोबाइल एजेंसी और सर्विस सेंटर दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी की निवासी सरजू नारायण व्यास ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक कंपनी की एजेंसी और सर्विस सेंटर को लेकर दिए गए एक नंबर पर बात की. इस दौरान बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उससे 13 लाख रुपये अमानत राशि के तौर पर ट्रांसफर करवाने की बात कही, जिस पर उसने बताए अनुसार राशि ट्रांसफर कर दी.

पढ़ें:भरतपुर: डीग में मिला युवक का शव, बुधवार रात से था लापता

पीड़ित ने इस मामले में बैंक अधिकारियों पर भी मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि उसने 5 किस्तों में यह राशि ट्रांसफर की है और यह राशि कंपनी के बेंगलुरु अकाउंट में ट्रांसफर करनी थी, लेकिन बैंक ने चंडीगढ़ के किसी व्यक्ति के नाम से जमा कर दी.

पढ़ें:अलवर: जमीन विवाद में फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने बिना मोबाइल नंबरों के सत्यापन किए ही विश्वास कर लिया और राशि ट्रांसफर करवा दी और अब ठगी आने पर पुलिस में रिपोर्ट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details