बीकानेर. जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में एक नामी कंपनी की मोबाइल एजेंसी और सर्विस सेंटर दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी होने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी की निवासी सरजू नारायण व्यास ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक कंपनी की एजेंसी और सर्विस सेंटर को लेकर दिए गए एक नंबर पर बात की. इस दौरान बातचीत करने वाले व्यक्ति ने उससे 13 लाख रुपये अमानत राशि के तौर पर ट्रांसफर करवाने की बात कही, जिस पर उसने बताए अनुसार राशि ट्रांसफर कर दी.
पढ़ें:भरतपुर: डीग में मिला युवक का शव, बुधवार रात से था लापता