बीकानेर. 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बीकाणा' अभियान का चौथा चरण बुधवार को साइक्लोथोन के साथ शुरू हुआ. जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित साइक्लोथोन को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. तेज सर्दी के बावजूद राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों का जज्बा देखते ही बनता था. जन-जन को जागरूक करने के लिए इन साइकिल धावकों ने लगभग बीस किलोमीटर क्षेत्र में साइक्लिंग की है.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के तहत जब 'हारेगा कोरोना-जीतेगा बीकाणा' अभियान प्रारम्भ किया गया था, तो हम जीत से बहुत दूर थे. इसके बावजूद जन-जन ने इस अभियान को सफल बनाने की ठानी और कोरोना एडवाइजरी की पालना का चरितार्थ किया है. पिछले दो महीने के सतत प्रयासों की बदौलत जिले में कोरोना संक्रमण की दर को बहुत हद तक कम किया जा सका है. उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही वैक्सीन आने की संभावना है. इस समय तक प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे, मास्क लगाए और आवश्यक दूरी रखे.