राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bikaner Police ने वाहन चोरी की 8 वारदातों का किया पर्दाफाश, चोरी के 8 वाहन बरामद - बीकानेर न्यूज

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस और जिला पुलिस विशेष टीम DST ने रविवार को बीकानेर में वाहन चोरी के मामलों का बड़ा खुलासा (Four wheeler theft cases solved by Bikaner Police) करते हुए 8 वारदातों का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही चोरी हुए 8 वाहन भी बरामद (Bikaner Police recovered 8 vehicles) कर लिए हैं.

Bikaner police recovered 8 vehicles
बीकानेर में चोरी किए 8 वाहन बरामद

By

Published : Nov 28, 2021, 3:07 PM IST

बीकानेर. जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने रविवार को बीकानेर में चौपहिया वाहन चोरी के मामले (Four wheeler theft cases solved by Bikaner Police) में बड़ा खुलासा करते हुए 8 वाहनों की चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर 8 वाहन बरामद (Bikaner Police recovered 8 vehicles) किए हैं.

जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. अवैध हथियार को लेकर की गई पूछताछ में शातिर चोर ने अपने एक साथी के साथ आठ अलग-अलग वारदातों को करना स्वीकारा. इसके बाद पुलिस ने सभी वारदातों में चोरी की गई गाड़ियों को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में शातिर चोर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Jaipur: पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि शातिर चोर नयाशहर थाना क्षेत्र का निवासी है और पहले भी कई वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details