बीकानेर. कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अब प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बुधवार को जहां प्रशासन ने पंचशती सर्किल पर एक प्रतिष्ठान को अस्थाई रूप से सीज किया तो वहीं गुरुवार को भी जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशों के बाद सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले और व्यवसायिक कांप्लेक्स प्रतिष्ठानों पर भी निगरानी करते हुए नगर निगम की टीम ने 10 व्यक्तियों तथा चार प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला.
कोविड संक्रमण को लेकर हो रही लापरवाही, चार प्रतिष्ठान सीज - Administration will take punitive action
बीकानेर में कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता देखने को मिल रही है और अब प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करने से गुरेज नहीं कर रहा है.
प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया और नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के दल ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रमुख कॉम्प्लेक्स और बाजारों का दौरा किया और इस दौरान अंबेडकर सर्किल स्थित एक निजी बैंक और एक आइसक्रीम पार्लर के साथ ही दो मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की.
इस दौरान चारों प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से जीतकर उनसे जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि जिला कलेक्टर अमित मेहता ने बुधवार को जिले के सभी अधिकारियों को कोविड-19 कॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और इसी के अनुपालन में लगातार दूसरे दिन बीकानेर शहर सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर अधिकारी औचक निरीक्षण कर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.