राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख - श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में देखते-देखते एक भरा पूरा परिवार उजड़ गया. जहां घर के एक बीमार सदस्य को देखने अस्पताल जा रहे परिवार के 4 लोग हादसे का शिकार हो गए, वहीं देर शाम बीमार ने भी दम तोड़ दिया. मंगलवार को परिवार के पांचों सदस्यों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.

sridungargarh road accident, 5 people died in sridungargarh
बीमार को अस्पताल देखने जा रहे परिवार के 4 लोग हुए हादसे का शिकार

By

Published : Jun 9, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:02 AM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक दिन में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की अर्थियां निकलीं. जिससे पूरे कस्बे का माहौल गमगीन हो गया. परिवार के एक सदस्य बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती थे, जिन्हें देखने जा रहे परिवार के अन्य 4 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती बीमार सदस्य की भी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी निवासी लालचंद पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे, जिन्हें देखने के लिए परिवार के अन्य सदस्य अल्टो कार से जा रहे थे. श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर रायसर और नौरंगदेसर के बीच सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से कार की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी ज्यादा थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

सड़क हादसे में कार और बोलेरो के उड़े परखच्चे

इस सड़क हादसे में लालचंद को देखने जा रही तीन महिलाओं समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं देर शाम लालचंद की भी उपचार के दौरान मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए 4 लोगों के साथ लालचंद को मिलाकर परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. दुर्घटना में मरने वालों में लालचंद की पत्नी नैना देवी, गायत्री पत्नी हरिप्रसाद, अतुन पुत्र हरिप्रसाद और सविता पत्नी किशोर शामिल हैं. वहीं बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है.

पढ़ें-बीकानेर: रायसर-नौरंगदेसर के बीच भीषण सड़क हादसा...चार की मौत, एक जख्मी

एक दिन में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत होने से पूरे डूंगरगढ़ कस्बे में गम का माहौल हो गया. मंगलवार को परिवार के पांचों सदस्यों का अंतिम संस्कार करवा दिया गया. एक ही परिवार के 5 लोगों की अर्थियां एक साथ उठने के गमगीन माहौल में हर किसी की आंखों में आंसू नजर आए. घटना के बाद कस्बे में शोक की लहर छा गई.

हादसे पर सीएम गहलोत ने जताया दुख

CM गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. साथ ही हादसे का शिकार हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में संबल दे. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करे. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details