बीकानेर. कोरोना को लेकर धीरे-धीरे सेफ जोन में आ रहा बीकानेर एक बार फिर हाई रिस्क जोन में आता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को सामने आए एक ही दिन में 6 पॉजिटिव के बाद रविवार देर रात आई रिपोर्ट में भी 4 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. ऐसे में पिछले दो दिनों में बीकानेर में कुल 10 पॉजीटिव सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें-विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार देर रात आई रिपोर्ट में आए चारों पॉजिटिव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनारों की वार्ड निवासी कोरोना पीड़ित उस व्यक्ति के परिजन है, जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
रविवार को सामने आए पॉजिटिव में उस मृतक व्यक्ति की बुजुर्ग मां और नाबालिग पोती और बहू भी शामिल है. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को कुल 157 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 153 नेगेटिव आए हैं और 4 पॉजिटिव के सामने आए हैं. रविवार को ही जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कोटगेट थाना क्षेत्र में भी गंगाशहर रोड से जैल रोड से सटते इलाके में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना कालः पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसाय ठप, 2 महीनों में 10 करोड़ का नुकसान
दरअसल शनिवार को रिपोर्ट में जेल रोड इलाके का युवक पॉजिटिव आया था, जो उस मृतक का दामाद है ऐसे में कोटगेट थाना क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाने आदेश दिए गए हैं. वहीं शनिवार को प्रवासियों की 2 ट्रेन आने के बाद बंगाल से सोमवार को एक और प्रवासी ट्रेन बीकानेर आएगी. रविवार को हावड़ा के शालीमार से रवाना हुई ट्रेन सोमवार शाम को बीकानेर पहुंचेगी.