बीकानेर. अवैध रूप से भारत में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को बीकानेर पुलिस ने दबोचा है, जबकी इनका सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. दरअसल, कोटगेट पुलिस थाने में 10 अक्टूबर को इंद्रा कॉलोनी निवासी शाहबाज खान ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि चार युवकों ने उसके साथ विदेशी मुद्रा के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी कर ली है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने और दो आरोपियों को डीएसटी टीम ने दबोचे हैं. हालांकि, इस गिरोह का सरगन बच निकलने में कामयाब हो गया.
इस तरह हुआ खुलासा...
थानाधिकारी पूनिया ने बताया कि शाहबाज खान अपने मित्र अनवर हुसैन की दुकान में बैठा था, जहां आरोपी 23 वर्षीय एसके सायपुन पुत्र शेख पांचू, 19 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र शहाबुद्दीन चिकलादार, 30 वर्षीय सुहान खान पुत्र हारुन खान और 39 वर्षीय मोहम्मद इलियास पुत्र मोहम्मद मुकसैद सामान खरीदने आए. सामान के पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे कम होने का बहाना बनाते हुए अनवर को विदेशी मुद्रा थमा दी.