बीकानेर. जिला पुलिस ने शुक्रवार को चार थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई अलग-अलग लूट और नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.
पढ़ें:सीकर: शौच गई लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदौरिया ने नयाशहर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर की नयाशहर थाना क्षेत्र में कोतवाली थाना क्षेत्र में और गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई लूट की अलग-अलग वारदातों में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. इंदौरिया ने बताया कि इसके अलावा जयनारायण व्यास कॉलोनी और गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की वारदातों में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सभी के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
बीकानेर में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:वर्दी पर सवाल! जब शराब के नशे में होश गवां बैठा हेड कांस्टेबल, सड़क पर घंटों करता रहा ड्रामा
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से और घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. साथ ही शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की करीब 12 वारदातों का भी खुलासा इन आरोपियों से हुआ है. इसके अलावा शहर में गठित अन्य नकबजनी और चोरी की वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. आने वाले दिनों में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.