राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में ड्राइवर की कनपटी पर बंदूक रखकर फॉर्च्यूनर लूटी - Robbed on gun power

बीकानेर में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बुधवार देर रात बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को कुछ लुटेरे लेकर फरार हो गए.

बंदूक के बल पर लूट, बीकानेर में क्राइम, अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, bikaner hindi latest news, rajasthan hindi news, crime in rajasthan, Robbed on gun power
अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती

By

Published : Dec 3, 2020, 10:58 AM IST

बीकानेर.करीब एक महीने से अपराधिक घटनाओं से दूरी बनाए बीकानेर में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बीकानेर के नोखा कस्बे में हुई देर रात को लूट की वारदात कर ड्राइवर की कनपटी पर पिस्तौल रख फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर लुटेरे फरार हो गए. चोरी हुई गाड़ी बिरमसर गांव के सरपंच सहीराम डूडी की थी.

नोखा थाने के नेशनल हाईवे-89 पर एक्सिस बैंक के आगे हुई वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रातभर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में लगी रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई और देर रात गाड़ी नोखा थाना के बाहरी क्षेत्र में मिल गई. हालांकि लुटेरे गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें:भरतपुर : कनपटी पर पिस्टल तानकर दवा सप्लायर से बदमाश लूट ले गए कैश और चेक

नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई. देर रात नोखा थाना के ही बाहरी क्षेत्र में गाड़ी लावारिस हालत में मिली. हालांकि लुटेरे गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे. बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का गांव है बिरमसर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details