राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: पूर्व मंत्री भाटी ने आईजी रेंज कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - बज्जू पुलिस पर आरोप

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को बीकानेर से बज्जू थाना क्षेत्र में एक मामले और पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर बीकानेर आईजी रेंज कार्यालय पर भाटी ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा.

Allegations on Bajju Police, Protest at Bikaner Eye Range Office
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आईजी रेंज कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 9:59 PM IST

बीकानेर.पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी एक बार फिर अब एक्टिव मोड में आ गए हैं. शुक्रवार को भाटी ने बज्जू थाना क्षेत्र के एक मामले में पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप लगाते हुए बीकानेर रेंज आईजी कार्यालय पर समर्थकों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया. आईजी की अनुपस्थिति में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ज्ञापन लेने के लिए आईजी कार्यालय पहुंचे, जहां शर्मा ने मामले की जांच जिले की स्पेशल टीम से कराने का आश्वासन दिया.

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने आईजी रेंज कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

वहीं पीबीएम अस्पताल की कोविड-19 मरीजों की देखभाल नहीं होने और अवस्थाओं की लगातार आ रही शिकायतों के चलते भाटी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और जिला कलेक्टर से मिलकर मिल रही शिकायतों पर आक्रोश जताया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को सुधारने की आश्वासन दिया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही.

पढ़ें-केंद्र सरकार की श्रमिक नीतियों का बीकानेर में विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा. अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस दौरान पार्टी के साथ बड़ी संख्या में रणबांकुरा संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने मुंह पर रणबांकुरा के बाद भी लगा रखे थे.

इस मामले पर की जांच की मांग

बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के चारणवाला गांव में शनिवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ खेत में बनी पानी की डिग्गी में कूद गई थी. इस घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बज्जू थानाधिकारी प्रहलाद राय मौके पर पहुंचकर चारों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया था. थानाधिकारी प्रहलाद राय ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया था. इस मामले पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details