राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जयपुर रेफर, देर रात कराया गया था भर्ती - BJP Leader

पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में देर रात भर्ती कराया गया था. फिलहाल, भाटी की तबीयत में सुधार है, लेकिन एतिहयात के तौर पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, Former Minister of Rajasthan Devi Singh Bhati
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जयपुर रेफर

By

Published : Jan 2, 2021, 1:22 PM IST

बीकानेर.पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को देर रात तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शनिवार को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि भाटी को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और उसके बाद उनका अस्पताल में इलाज जारी था. हालांकि, भाटी की तबीयत में सुधार है, लेकिन एतिहयात के तौर पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ेंःपूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

बताया जा रहा है कि देर रात भाटी की तबीयत खराब होने पर उनके पौत्र अंशुमान सिंह और पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य उन्हें अस्पताल लेकर आए. संभवत उन्हें गैस्टिक की वजह से बेचैनी की शिकायत हुई थी, लेकिन बाद में हार्ट अस्पताल में डॉक्टर ने जांच की और उनके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें आराम आया और अब शनिवार को उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details