बीकानेर.पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को देर रात तबीयत बिगड़ने पर बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद शनिवार को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि भाटी को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और उसके बाद उनका अस्पताल में इलाज जारी था. हालांकि, भाटी की तबीयत में सुधार है, लेकिन एतिहयात के तौर पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.