बीकानेर. पूर्व विधायक गोपाल जोशी गुरुवार सुबह पंचतत्व में विलीन हो गए. तीन बार विधायक रहे और अपनी लाइन पर राजनीति करते हुए पांच दशक तक बीकानेर की राजनीति में सक्रिय रहने वाले जोशी को उनके बेटे गोकुल जोशी, जगमोहन जोशी सहित पोतों और परिजनों ने कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए मुखाग्नि दी.
पूर्व विधायक गोपाल जोशी पंचतत्व में विलीन, परिजनों ने पीपीई किट पहनकर दी मुखाग्नि
बीकानेर पश्चिम से तीन बार विधायक रहे भाजपा नेता गोपाल जोशी गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार देर रात जयपुर के एक निजी अस्पताल में 88 वर्षीय जोशी का निधन हो गया था. गुरुवार को परिजनों ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी.
पिछले दिनों जोशी कोरोना संक्रमित हो गए थे और उसके बाद उन्हें जयपुर में भर्ती करवाया गया था. जहां बुधवार को उनका निधन हो गया था. जोशी का शव जयपुर से सीधे जोशियों की बगीची मोक्षधाम ले जाया गया. जहां अंतिम संस्कार की पहले से तैयारी की हुई थी. कोरोना की गाइडलाइन के बीच सभी परिजनों ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी और सभी रस्मों को गाइडलाइन के मुताबिक पूरा किया गया. अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराना सहित राजनीतिक कार्यकर्ता और परिजन मौजूद रहे.
समझाइश के बावजूद पहुंचे लोग...
कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर जारी एडवाइजरी के चलते परिजनों ने अंतिम संस्कार में ज्यादा भीड़ नहीं करने को लेकर समझाइश की. बावजूद इसके गोपाल जोशी से आजीवन नजदीक रहे और परिवार से जुड़े कई लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे.