बीकानेर. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल जोशी की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव आने पर जोशी को जयपुर के मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. गोपाल जोशी की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने शोक जताया.
पढ़ें:डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा कोरोना पॉजिटिव
गोपाल जोशी छात्र राजनीति से बीकानेर की राजनीति में सक्रिय हुई. पहले वो बीकानेर नगर परिषद के सभापति चुने गये और फिर 1972 में कांग्रेस की टिकट पर पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. करीब 30 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद वो बीजेपी में चले गये थे. 2008 में वो भाजपा में शामिल हुए और बीकानेर पश्चिम की सीट से दिग्गज कांग्रेसी नेता बीडी कल्ला को पटखनी दी थी. 2013 में फिर एक बार गोपाल जोशी और बीडी कल्ला के बीच हुए चुनावी मुकाबले में गोपाल जोशी ने बीडी कल्ला को चुनाव में हराकर लगातार दूसरी बार भाजपा की टिकट पर जीत दर्ज की थी.